Skip to main content
Improvement of 65 ranks in #EaseofDoingBusiness since 2014 is a major achievement in today’s world economy and needs celebrations across India :- 

    Mr. Shishu Ranjan,
Economist and Banker

Finally, the reforms initiated by PM #NarendraModi has started paying rich dividend. Yesterday, India improved its ranking by 23 position which is best for this year. In the latest report by #WorldBank, India moved up from 100 rank to 77 this year. It should be noted that last year, India improved its ranking from 130 to 100. If we consider the period of 2014, the gains look even more lucrative as India was placed at 142 at that time. 
The reason for such gains are multiple. But the root cause remains same i.e. economic reforms carried out under the BJP led government who came to power promising “Achhe Din”. Intellectuals can debate the status of this promise, but the claim of achievements of this government is being validated by several independent studies such as this one. Improved ranking clearly means that Indian economy has been turning into business friendly. With increase in business activities through several government initiatives as well as private ones, employment should pick up and so the GDP growth. #StartUpIndia #StandUpIndia, #MakeInIndia, #SkillIndia, and many more programs initiated by PM Modi could not have seen light of the day if India did not improve its ease of business doing. Therefore, it would not be bad to say that the success of these programs was dependent on central government economic reforms and the government has been able to pass that test with first division marks. 
How this achievement is going to help further. This will help in getting investment from private sector. Reviving private investment has been challenging since financial meltdown of world economy as well as policy paralysis between the period of 2009-14 under UPA II rule led by none other than Dr. Manmohan Singh, who allowed rampant corruption and nepotism under his nose to strangle confidence of investors in Indian Economy. Increase investment will increase demand as well as stimulate private consumption. Both of these will help GDP growth to push upward. 

However, there will be challenges in short run. With the election in three big states and general election within an year, there is a political risk of sabotaging the ongoing economic reforms. Change in political leadership in the country will not be a good signal for the investors. Therefore, citizens of this country need to do a thorough cost benefit analysis with this political risk in consideration and vote accordingly to elect a decisive government. We can only hope that India continues to climb the ladder with fast speed as shown in achieving improvement in Ease of Doing Business Ranking. 

Jai Hind Jai Bharat


Comments

Popular posts from this blog

डेहरी के मतदाताओं के नाम खुला पत्र।

साथियों , २०२० के चुनाव में आपने राजद पार्टी के उम्मीदवार फतेह बहादुर कुशवाहा को आशीर्वाद दिया और वो लोकतंत्र के मंदिर में विधायक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। जिस प्रकार देश की संसद भारतीय लोकतंत्र का मंदिर है , बिहार विधानसभा भी बिहार के सभी निवासियों के लिए पवित्र मंदिर है और हो भी क्यूँ न , लोकतंत्र की जननी भी तो बिहार की गौरवशाली धरती ही हैं जहां लिच्छवि और वैशाली गणतंत्र मानव सभ्यता को लोकतांत्रिक व्यवस्था का सफल संचालन कर के विश्व के राजतंत्र व्यवस्था के सामने आदर्श प्रस्तुत कर रहे थे। अब मंदिर की गरिमा होती है और लोकतांत्रिक मंदिर की गरिमा को बनाये रखने की ज़िम्मेदारी सबसे पहले तो वहाँ निर्वाचित सदस्यों पर होती है। अगर सदस्य इस कर्तव्य का निर्वहन करने में असफल रहते हैं तो फिर ये ज़िम्मेदारी समाज को अपने हाथों में लेनी होती है।   आज ये पत्र लिखने का आशय ये हैं कि आपके विधायक ने सनातन संस्कृति , सभ्यता व हिंदू धर्म में वि

एक देश-एक चुनाव

कुणाल भारती राजनीतिक एवं सामाजिक विश्लेषक 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को बरतानिया सरकार के हुकूमत से आजादी मिली| तकरीबन 2 वर्ष से अधिक के कड़ी मशक्कत और रायसिना हिल्स में हुए रात दिन संविधान सभा बैठकों के बाद विश्व का सबसे बड़ा संविधान भारत को मिला, निश्चित रूप से भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहलाया| 26 जनवरी 1950 को भारत एक नए गणतंत्र के रूप में दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई तथा संविधान पारित हुआ | लोकतांत्रिक व्यवस्था से इतने विशाल देश को चलाने के लिए प्रतिनिधि निकाय की भी आवश्यकता पड़ी, इन्हीं वजह से उसी प्रतिनिधित्व को पूरा करने के लिए देश में पहली बार 1951-52 में आम लोकसभा चुनाव हुए ताकि भारत की जनता अपने इक्षा मुताबिक अपनी सरकार का चयन कर सके| गौरतलब है की वर्तमान में भारत में तीन स्तरीय शासन व्यवस्था है | भारत की चुनाव प्रणाली जर्मन सिस्टम पर आधारित है| प्रथम चुनाव में देश में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव साथ साथ हुए तथा यह सिलसिला अगले डेढ़ दशक तक यानी कि 1957,1962 और 1967 के चुनाव में चलता रहा,लेकिन उसके बाद राज्य सरकारें अपने 5 साल के कार्यकाल से पहले ही गिरने लगीं और

देव भूमि बना भोग भूमि

कुणाल भारती राजनीतिक एवम सामाजिक विश्लेषक प्रकृति का विनाश कोई नई बात नहीं है , मानव अपने लोभ में इतना अंधा हो चुका है कि उसे भले बुरे का ज्ञान भी नहीं रहा । इंसान ने बहुत   पहले ही प्राकृतिक परस्थतकी और   जैव विविधता का हनन करना शुरू कर दिया था। जिसका अभी सबसे बड़ा उदाहरण है   जोशीमठ जिसकी स्थापना   8 वीं सदी में धर्मसुधारक   आदि शंकराचार्य   के द्वारा ज्ञान के उपरांत प्रथम मठ की स्थापना की गई थी   जो इन दिनों त्रासदी के लिए पूरे विश्व में चर्चित है, लगभग 600 घरों में दरार आ गई है तथा भूस्खलन के बाद जमीन के अंदर से पानी भी सीज रही है। जोशीमठ हिमालय के कोख में बसा वह क्षेत्र है जो सनातन धर्म के पौराणिक कथाओं में प्रसिद्ध है।   राज्य के अन्य महत्त्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों के अलावा यह शहर बद्रीनाथ , औली , फूलों की घाटी (Valley of Flowers) एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिये रात्रि विश्राम स्थल के रूप में भी जाना जाता है। जोशीमठ , जो सेना क