Skip to main content

डेहरी के मतदाताओं के नाम खुला पत्र।

साथियों, २०२० के चुनाव में आपने राजद पार्टी के उम्मीदवार फतेह बहादुर कुशवाहा को आशीर्वाद दिया और वो लोकतंत्र के मंदिर में विधायक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। जिस प्रकार देश की संसद भारतीय लोकतंत्र का मंदिर है, बिहार विधानसभा भी बिहार के सभी निवासियों के लिए पवित्र मंदिर है और हो भी क्यूँ , लोकतंत्र की जननी भी तो बिहार की गौरवशाली धरती ही हैं जहां लिच्छवि और वैशाली गणतंत्र मानव सभ्यता को लोकतांत्रिक व्यवस्था का सफल संचालन कर के विश्व के राजतंत्र व्यवस्था के सामने आदर्श प्रस्तुत कर रहे थे।

अब मंदिर की गरिमा होती है और लोकतांत्रिक मंदिर की गरिमा को बनाये रखने की ज़िम्मेदारी सबसे पहले तो वहाँ निर्वाचित सदस्यों पर होती है। अगर सदस्य इस कर्तव्य का निर्वहन करने में असफल रहते हैं तो फिर ये ज़िम्मेदारी समाज को अपने हाथों में लेनी होती है। 


आज ये पत्र लिखने का आशय ये हैं कि आपके विधायक ने सनातन संस्कृति, सभ्यता हिंदू धर्म में विद्या की देवी के रूप में प्रतिष्ठित माँ सरस्वती के लिए जिस घिनौने शब्द का प्रयोग करते हुए अपमानित करने का घृणित कार्य किया है, उससे संपूर्ण विश्व में रहने वाले १०० करोड़ से भी अधिक हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुँची है। मुझे आशा है कि डेहरी का एक एक बच्चा जब अपने जीवन में पहली बार स्लेट और पेंसिल छूता है तो माता-पिता मुख्यतः सरस्वती पूजा का दिन ही इस शुभ कार्य को रखते हैं। यह हिंदुओं की आस्था ही है कि इस दिन विद्या की शुरुवात करने से माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होगा। विद्या ही मनुष्य को जानवर से अलग करती है। 


राजद विधायक ने इसी आस्था पर कुठाराघात किया है। क्या इन्हें पता नहीं कि जिस विद्यालय में सरस्वती पूजा होती है, उसी विद्यालय में सावित्री बाई फुले के बारे में भी पढ़ाया जाता है भारतीय संस्कृति या सनातन धर्म कभी भी एक व्यक्ति को पूजने की शिक्षा नहीं देता, बल्कि सभी सुपात्र को पूजने और सम्मानित करने की शिक्षा देता है। भारत के लोग मध्यममार्गी हैं जहां हर अच्छे विचार को समर्थन मिलता है और हर बुरे विचार को तिरस्कारित किया जाता है। ये विधायक महोदय का वक्तव्य बस और बस राजनीतिक रूप से सनातन प्रेमियों हिंदू धर्म को अपमानित करने के दृष्टिकोण से दिया हुआ है। 


राजद विधायकों ने तो मानो सनातन धर्म को अपमानित करने का ठेका ले लिया है। इसी पार्टी के शिक्षा मंत्री का रामचरितमानस का अपमान किसी से छुपा हुआ नहीं है। इनकी पार्टी के मुखिया के परिवार में तो भोलेनाथ के दरबार देवघर में पूजा करने जाते हैं, तिरूपति दर्शन के लिए अपना बाल दान करते हैं, कृष्ण भगवान की नगरी मथुरा और वृंदावन में पूजा करने जाते हैं। परंतु, इनके ही विधायक हिंदू देवी देवताओं का नित्य नये तरीक़े से अपमान करते हुए सनातनी लोगों के आस्था का उपहास बनाता है। और जब इन विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो इसका दो अर्थ निकलता है। एक, ये विधायक राजद के नियंत्रण से बाहर है। या दूसरा, राजद नेतृत्व दोहरा चरित्र रखते हुए ख़ुद को वोट की राजनीति के लिए हिंदू धर्मावलम्बी दिखाता है किंतु, अपने विधायकों के माध्यम से हिंदुओं को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। 


सीएसआरए संस्था के रूप में हमने ये पत्र लिखने का निर्णय इसलिए किया है क्योंकि इन विधायकों के इस प्रकार घृणित वक्तव्यों के कारण बिहार और बिहारियों का अपमान देश और विश्व के कोने कोने में हो रहा है। पाँच सौ वर्षों के बाद विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता जब सनातन संस्कृति के सबसे बड़े नायक मर्यादापुरोषोत्तम श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी कर रहा है, वैसे में भगवान श्रीराम से जुड़ी बिहार की धरती, जिसमें डेहरी से नज़दीक बक्सर और माँ सीता की जन्मस्थली मिथिलाधाम जैसी जगहें है, से इस प्रकार का अपमान अशोभनीय ही नहीं बल्कि, घृणित कार्य है। सीएसआरए एक शोध संस्थान है जिसका उद्देश्य बिहार की क्षेत्रीय आकांक्षाओं को देश-विदेश के बौद्धिक वर्ग के साथ मिलकर शिखर पर पहुँचाना है। परंतु, इन जैसे विधायकों के वक्तव्यों के कारण देश-विदेश के बौद्धिक संस्थान में कार्यरत लोग बिहार की क्षेत्रीय आकांक्षा अस्मिता के लिए कोई भी गंभीर प्रयास करने से मना कर देते हैं। 


अतः आप सभी डेहरी मतदाताओं से ये निवेदन हैं कि आप इस अपमान और बिहार के विकास में कंटक खड़ा करने का हिसाब किताब अपने विधायक और उनकी पार्टी से करें। जब तक इस अपमान के लिए इनपर धार्मिक भावनाएँ भड़काने के एवज़ में इन्हें गिरफ़्तार करके जेल भेजा जाये, आप ये निम्नलिखित लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपना सकते हैं।


  1. इन्हें अब किसी भी सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम में सम्मानित होने का अवसर दे। जो आपकी भावनाओं का सम्मान नहीं कर सकता, उसे आपका सम्मान पाने का कोई हक़ नहीं। 

  2. इनके सभी कार्यक्रमों का सार्वजनिक बहिष्कार करें। 

  3. इनके पार्टी के किसी भी पदाधिकारी को तब तक कोई मंच दें जब तक पार्टी इनसे आधिकारिक दूरी बना ले।

  4. हर गाँव में इनका पुतला दहन करे। 

  5. चुनाव में इन्हें वोट देने का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हर गाँव में करें। 


आइये, हम सौगंध ले कि हम अपने सामाजिक गंदगी को साफ़ करने के लिए अपने व्यक्तिगत हित को दरकिनार करते हुए एक सभ्य सर्वधर्म संभाव समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हो। 


सीएसआरए


Comments

Popular posts from this blog

एक देश-एक चुनाव

कुणाल भारती राजनीतिक एवं सामाजिक विश्लेषक 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को बरतानिया सरकार के हुकूमत से आजादी मिली| तकरीबन 2 वर्ष से अधिक के कड़ी मशक्कत और रायसिना हिल्स में हुए रात दिन संविधान सभा बैठकों के बाद विश्व का सबसे बड़ा संविधान भारत को मिला, निश्चित रूप से भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहलाया| 26 जनवरी 1950 को भारत एक नए गणतंत्र के रूप में दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई तथा संविधान पारित हुआ | लोकतांत्रिक व्यवस्था से इतने विशाल देश को चलाने के लिए प्रतिनिधि निकाय की भी आवश्यकता पड़ी, इन्हीं वजह से उसी प्रतिनिधित्व को पूरा करने के लिए देश में पहली बार 1951-52 में आम लोकसभा चुनाव हुए ताकि भारत की जनता अपने इक्षा मुताबिक अपनी सरकार का चयन कर सके| गौरतलब है की वर्तमान में भारत में तीन स्तरीय शासन व्यवस्था है | भारत की चुनाव प्रणाली जर्मन सिस्टम पर आधारित है| प्रथम चुनाव में देश में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव साथ साथ हुए तथा यह सिलसिला अगले डेढ़ दशक तक यानी कि 1957,1962 और 1967 के चुनाव में चलता रहा,लेकिन उसके बाद राज्य सरकारें अपने 5 साल के कार्यकाल से पहले ही गिरने लगीं और...

विश्व में दक्षिणपंथी विचारधारा का लहराता परचम

कुणाल भारती राजनितिक और सामाजिक विश्लेषक   विश्व के प्राचीनतम और सफलतम लोकतांत्रिक देशों के निर्माण में दक्षिणपंथी पार्टियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। अपनी सभ्यता और संस्कृति से समन्वय बनाते हुए आर्थिक उदारवाद पर चलना ही दक्षिणपंथ का मूल सिद्धांत है। भारत के आम चुनावों में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए की जीत दुनिया में हो रहे दक्षिणपंथी उभार से अलग थलग अथवा कोई अप्रत्याशित नतीजे नहीं हैं, बल्कि पूरी दुनिया में हो रहे दक्षिणपंथी उभार का एक हिस्सा ही है। मोदी अमेरिका से लेकर हंगरी, फ्रांस, फिलीपीन्स, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, जापान, ग्रीस, ब्राजील, यूके जैसे अनेक देशों में उभर रहे दक्षिणपंथी उभार के नायकों में से ही एक हैं। असमानता चाहे सामाजिक संरचना के कारण ही क्यों न हो, दक्षिणपंथी चिंतन उसे प्रकृतिक नियमों (नेचुरल लॉ) के अनुसार मानता है और उसे विकास के लिये अवश्यक समझता है। यहाँ विकास का मतलब केवल आर्थिक विकास नहीं है, अपितु इसमें बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास भी समाहित हैं। दक्षिणपंथी सोच यह है कि व्यक्ति जब स्वयं से अधिक उन्नत व्यक्ति को देखेग...

Social Conflict: A Philosophical Perspective

Shivesh Upadhyay - Economist Conflict is a persistent behavioral aspect of human existence from the time immemorial. Of course, the form and means of conflict has changed over time but the basic philosophy of conflict remains same.There are several bases of conflict – social, economic, political, theoretical, or philosophical. The social conflict incorporates them all. But in my view, philosophical differences dominate as reason for conflict. Society and its people may enter into conflict unintentionally. There are two ways people may view things in this world. First, the truth of nature on basis of something which they can see, smell, touch, or feel. Second, the power of belief on basis of something which we cannot see, feel or touch, but still believes to be true. In such scenario, people cannot experience or test the truthfulness of thoughts or theories propounded by others so easily. In the first case, the nature of conflict is economic or political and scarcity of ...