Skip to main content

Can Increase in MSP solve the crisis of Indian Farmer by Sujit Kumar

I have come to my village... and had conversations with family members engaged in farming. 
Mr. Sujit Kumar
While there's lot of fury and fire over government's historic (!) price hike for procurement of farm produce, the reality is heart wrenching. Farmers have actually resigned themselves to their sorry fate. There is simmering anger in youth, who are un/under employed in farming, for lack of better opportunities. I asked them what they feel about recent increase of MSPs would do to their well-being. They answer: not much as most of their produce get sold to private intermediaries at well below MSPs as govt remains largely absent or does token purchases from marginal and  small farmers.

Farmers in Western Bihar/eastern UP grow two staple crops a year: Paddy and Wheat. A conversation about cost in farming is revealing.
How remunerative is staple farming: A cost-benefit analysis
Land : 1 acre

1) Crop: Kharif (Paddy)
Seed: Rs 350
Rent: Rs 7000
Ploughing: Rs 1200 
Irrigation: Rs 1500
Plantation:Rs 2000
Fertilizer: Rs 2000
Weed elimination: Rs 1200
Harvesting: Rs 1200
Carriage: 200
TOTAL COST: 16650

Output: 16 quintal 
MRP: Rs 1500 per quintal
TOTAL REVENUE: 16*1500= 24000
Kharif income= 24000-16650=7350

2) Crop: Rabi (Wheat)
Seed: Rs 1700
Rent: Rs 7000
Ploughing: Rs 1200
Fertilizer: Rs 1600
Irrigation: Rs 1000
Harvesting: Rs 1200
Carriage: Rs 200
TOTAL COST: 13900

Output: 12 quintal
MRP: 1600
TOTAL REVENUE: 1600*12 : 19200
Rabi income= 19200-13900= 5300

3) Annual income of Farmer =7350+5300 = Rs. 12650

For a marginal farmer( landholding of 1 hectare= 2.5 acre)
Annual income= 12650*2.5= Rs 31625
Monthly income= Rs 3250
Daily income= Rs 87

Minimum daily wage for unskilled labor= Rs 300

If one opts to be a farmer, working on leased land, s/he earns less than a third of daily wage earner, working in construction sector. 

The economics is not much helpful for landowning farmer too, working on 1 hectare arable own land. S/he will make Rs 66000 annually or Rs 5500 per month. It's less than Rs 200 a day income for a family of five.

Informal sector offers marginally better wages for unskilled labour compared to the farm sector.

It ll take 10 hectare of land to make conventional farming competitive with lowest paying Grade IV job in government. No wonder there's a long queue for government sector employment. 

Doubling farm income by revising minimum support prices (MSP) is not sufficient to improve the plight of 95% of farmers, whose land ownership is less than 2 hectares. Alternatively, one must opt integrated farming, Viz. Staple crops be mingled with commercial ones, with parallel income avenues in dairy, poultry, honeybee, fisheries, etc. But these are capital intensive ventures, which means farmers must have good savings/access to cheap credit to begin with. Alas, both the pre-conditions remain mere a wish for great majority of farmers.

Comments

  1. Very informative and eye opening article. At times it errs when we boast of having agriculture based economy and country.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

डेहरी के मतदाताओं के नाम खुला पत्र।

साथियों , २०२० के चुनाव में आपने राजद पार्टी के उम्मीदवार फतेह बहादुर कुशवाहा को आशीर्वाद दिया और वो लोकतंत्र के मंदिर में विधायक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। जिस प्रकार देश की संसद भारतीय लोकतंत्र का मंदिर है , बिहार विधानसभा भी बिहार के सभी निवासियों के लिए पवित्र मंदिर है और हो भी क्यूँ न , लोकतंत्र की जननी भी तो बिहार की गौरवशाली धरती ही हैं जहां लिच्छवि और वैशाली गणतंत्र मानव सभ्यता को लोकतांत्रिक व्यवस्था का सफल संचालन कर के विश्व के राजतंत्र व्यवस्था के सामने आदर्श प्रस्तुत कर रहे थे। अब मंदिर की गरिमा होती है और लोकतांत्रिक मंदिर की गरिमा को बनाये रखने की ज़िम्मेदारी सबसे पहले तो वहाँ निर्वाचित सदस्यों पर होती है। अगर सदस्य इस कर्तव्य का निर्वहन करने में असफल रहते हैं तो फिर ये ज़िम्मेदारी समाज को अपने हाथों में लेनी होती है।   आज ये पत्र लिखने का आशय ये हैं कि आपके विधायक ने सनातन संस्कृति , सभ्यता व हिंदू धर्म में वि

एक देश-एक चुनाव

कुणाल भारती राजनीतिक एवं सामाजिक विश्लेषक 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को बरतानिया सरकार के हुकूमत से आजादी मिली| तकरीबन 2 वर्ष से अधिक के कड़ी मशक्कत और रायसिना हिल्स में हुए रात दिन संविधान सभा बैठकों के बाद विश्व का सबसे बड़ा संविधान भारत को मिला, निश्चित रूप से भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहलाया| 26 जनवरी 1950 को भारत एक नए गणतंत्र के रूप में दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई तथा संविधान पारित हुआ | लोकतांत्रिक व्यवस्था से इतने विशाल देश को चलाने के लिए प्रतिनिधि निकाय की भी आवश्यकता पड़ी, इन्हीं वजह से उसी प्रतिनिधित्व को पूरा करने के लिए देश में पहली बार 1951-52 में आम लोकसभा चुनाव हुए ताकि भारत की जनता अपने इक्षा मुताबिक अपनी सरकार का चयन कर सके| गौरतलब है की वर्तमान में भारत में तीन स्तरीय शासन व्यवस्था है | भारत की चुनाव प्रणाली जर्मन सिस्टम पर आधारित है| प्रथम चुनाव में देश में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव साथ साथ हुए तथा यह सिलसिला अगले डेढ़ दशक तक यानी कि 1957,1962 और 1967 के चुनाव में चलता रहा,लेकिन उसके बाद राज्य सरकारें अपने 5 साल के कार्यकाल से पहले ही गिरने लगीं और

देव भूमि बना भोग भूमि

कुणाल भारती राजनीतिक एवम सामाजिक विश्लेषक प्रकृति का विनाश कोई नई बात नहीं है , मानव अपने लोभ में इतना अंधा हो चुका है कि उसे भले बुरे का ज्ञान भी नहीं रहा । इंसान ने बहुत   पहले ही प्राकृतिक परस्थतकी और   जैव विविधता का हनन करना शुरू कर दिया था। जिसका अभी सबसे बड़ा उदाहरण है   जोशीमठ जिसकी स्थापना   8 वीं सदी में धर्मसुधारक   आदि शंकराचार्य   के द्वारा ज्ञान के उपरांत प्रथम मठ की स्थापना की गई थी   जो इन दिनों त्रासदी के लिए पूरे विश्व में चर्चित है, लगभग 600 घरों में दरार आ गई है तथा भूस्खलन के बाद जमीन के अंदर से पानी भी सीज रही है। जोशीमठ हिमालय के कोख में बसा वह क्षेत्र है जो सनातन धर्म के पौराणिक कथाओं में प्रसिद्ध है।   राज्य के अन्य महत्त्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों के अलावा यह शहर बद्रीनाथ , औली , फूलों की घाटी (Valley of Flowers) एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिये रात्रि विश्राम स्थल के रूप में भी जाना जाता है। जोशीमठ , जो सेना क