Skip to main content

नए युग के इंजीनियरिंग छात्रों का नया विकल्प

नए युग के इंजीनियरिंग छात्रों का नया विकल्प
ई० कुणाल भारती
लेखक:- ई० कुणाल भारती 
समाज सेवा कोई फुलटाइम काम थोड़ी है। आम धारणा है कि समाज सेवा को पार्टटाइम आधार पर किया जाता है। आज समाज सेवा एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें कॉरपोरेट और अनेक बहुराष्ट्रीय एनजीओ भी भारत में अपनी पहचान बनाने के लिए सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के आधार पर पैसा लगा रहे हैं। इसका एक उदाहरण है अजीम प्रेमजी द्वारा अपनी निजी आय में से 9000 करोड़ रुपए दान किया जाना, जिसका इस्तेमाल प्रेमजी फाउंडेशन शिक्षा और ग्राम सुधार के लिए कर रही है। 

इसके अलावा, इंडियन ऑयल, यूनीलिवर, नेस्ले, एनटीपीसी, एलएंडटी आदि कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विभाग हैं। वह अपनी परियोजनाओं के लिए एमएसडब्ल्यू (मास्टर इन सोशल वर्क) को रखते हैं। 

यहां तक कि बहुराष्ट्रीय संस्थाएं जैसे यूनेस्को, यूनिसेफ और अन्य संस्थाएं भी समाज सेवा पृष्ठभूमि वाले लोगों को रखती हैं। पर हाल ही के दिनों में इसमें एक नया बदलाव देखने को मिला है। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों से ज्यादा अब ज्यादा प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों का झुकाव क्षेत्र में देखा जा सकता है खास करके इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के छात्रों का शायद इसकी वजह पिछले दो दशक में भारत में आए सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव हो सकता है। हाल के वर्षों में सोशल वर्क का पेशा विश्वव्यापी तौर पर बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। एक समय था, जब समाज कल्याण का काम पूरी तरह नि:स्वार्थ भावना पर ही आधारित था, लेकिन आज के संदर्भ में यह एक अहम प्रोफेशन का रूप ले चुका है। इस क्षेत्र में इंटर्नशिप में विद्यार्थियों को अनुभव पत्र मिलता है। जो कि छात्रों के भविष्य के कैरियर के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। पर इसके विपरीत अगर व्यवस्थाओं को गंभीरता पूर्वक देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा जिस प्रकार बेरोजगारी की वजह से इंजीनियरिंग छात्रों में असंतोष बढ़ रहा है, अभी शायद एक मूल कारण हो सकता है छात्रों को समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए। 

अगर इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट को आधार माना जाए तो तकरीबन इस देश में 3345 इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं जिसमें से हर वर्ष 15 लाख इंजीनियर उत्तीर्ण होते हैं। गौरतलब है कितनी भारी मात्रा में सफल हुए छात्रों को रोजगार दे पाना असंभव है। प्रत्येक वर्ष तकरीबन 35 प्रतिशत छात्र रोजगार से वंचित रह जाते हैं। कुछ लोग जो किसी तरह नौकरी में घुसते भी हैं उनकी प्रतिमाह वेतन इतनी कम होती है गुजारा कर पाना भी मुश्किल होता है। अगर एक तथ्य को देखा जाए तो आईटी इंडस्ट्री भारत में जो पिछले 5 वर्षों में 30% का विकास दर जो था अब गिरकर 10.2 % पर आ गया है। प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के कॉलेजेस में असमानता भी एक रोचक तथ्य है इस पूरे घटनाक्रम की वजह। एक तरफ जहां आई थी जैसे संस्थानों से पास हुए छात्रों का वार्षिक वेतन 10 लाख से ऊपर होता है वही द्वितीय श्रेणी के कॉलेजों से पास किए हुए छात्रों की वार्षिक वेतन 1.8 से 2 लाख होता है। जो छात्र नौकरी पाने में असफल रहते हैं वह अंत बीपीओ मैं नौकरी करने को मजबूर है तथा जो छात्र सामर्थ्यवान है वह स्वयं का व्यवसाय, एम. बी. ए, कंपीटिटिव परीक्षाएं आदि की ओर अपना झुकाव दिखा रहे हैं।इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज का इंजीनियरिंग छात्र स्वेच्छा से समाज सेवा की ओर अपना करियर बना रहे हैं। एक समाज सेवी मूलत: मॉडर्न मैनेजमेंट और समाज विज्ञान के विचारों को मिला कर सामाजिक समस्याओं का हल खोजता है। आज के समाज सेवियों को सरकारों और निजी संस्थानों से फंडिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, काउंसलिंग, कैम्प ऑर्गेनाइजेशन आदि कार्यों के लिए लॉबिंग करनी पड़ती है। समाज सेवा को तीन व्यापक हिस्सों में बांटा जा सकता है, ये हैं सर्विस, एडवोकेसी और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर)। इनकी सेवाओं में पूंजी स्नोत, निर्धनों और जरूरतमंदों के लिए रोजगार का इंतजाम करना भी होता है। समाज सेवा के दायरे में अनाथालयों या वृद्धाश्रमों और छात्रवृत्ति को सहयोग देना भी आता है।
समाज सेवा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय और सरकारी संस्थान और बड़े एनजीओ जैसे क्राई, एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेज ऑफ इंडिया और हैल्पएज भी काम करते हैं, जो बाल सुधार, महिलाओं और श्रम अधिकारों के क्षेत्र में काम करते हैं। समाज सेवा को सबसे अधिक संतोषप्रद कार्यक्षेत्रों में भी माना जाता है। इसमें अपनी जैसी सोच वाले व्यक्तियों के साथ मिल कर राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। यही नहीं, समाजसेवा करने वाले व्यक्तियों को सरकारी योजना निर्माण में भी मदद के लिए बुलाया जाता है।इस क्षेत्र में जॉब मार्केट बहुआयामी है। किसी बड़ी कंपनी के सीएसआर विभाग में काम करने पर आप 30,000 से 70,000 रुपए तक कमा सकते हैं। यदि आप किसी आईडीआरसी या किसी एक्शन एड में काम करते हैं तो भी वेतनमान अच्छा होता है, जो समय के साथ-साथ बढ़ता है। एक्शन एड का सलाहकार एक लाख रुपए प्रतिमाह तक कमा सकता है। लेकिन ऐसे जॉब्स कम और बेहद प्रतिस्पर्धात्मक होते हैं। अनेक एनजीओ भी 15,000 से 25,000 रुपए तक देते हैं। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि व्यक्ति ने किस संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है और उसे कार्य का कितना अनुभव है। टीआईएसएस शीर्ष इंस्टीटय़ूट्स में से है और वहां से श्रेष्ठतम नौकरियां मिलती हैं।
किसी बी या सी श्रेणी इंस्टीटय़ूट से शिक्षा प्राप्ति पर भी 10,000 रुपए शुरुआती वेतन पर काम मिल जाता है। इसलिए यदि छात्र किसी अच्छे संस्थान से एमएसडब्ल्यू (मास्टर्स इन सोशल वर्क) किया है तो यह किसी बी श्रेणी संस्थान से एमबीए करने से बेहतर होगा। लिहाजा, बीएसडब्ल्यू या समाजविज्ञान या मनोविज्ञान में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद एमएसडब्ल्यू करके इस करियर में अपनी शुरुआत कर सकते हैं। निजी और सरकारी विभाग भी सोशल वर्क डिग्री को तरजीह देते हैं। बेशक यह एक विकास कर रहा क्षेत्र है और इसमें युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर मौजूद हैं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक देश-एक चुनाव

कुणाल भारती राजनीतिक एवं सामाजिक विश्लेषक 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को बरतानिया सरकार के हुकूमत से आजादी मिली| तकरीबन 2 वर्ष से अधिक के कड़ी मशक्कत और रायसिना हिल्स में हुए रात दिन संविधान सभा बैठकों के बाद विश्व का सबसे बड़ा संविधान भारत को मिला, निश्चित रूप से भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहलाया| 26 जनवरी 1950 को भारत एक नए गणतंत्र के रूप में दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई तथा संविधान पारित हुआ | लोकतांत्रिक व्यवस्था से इतने विशाल देश को चलाने के लिए प्रतिनिधि निकाय की भी आवश्यकता पड़ी, इन्हीं वजह से उसी प्रतिनिधित्व को पूरा करने के लिए देश में पहली बार 1951-52 में आम लोकसभा चुनाव हुए ताकि भारत की जनता अपने इक्षा मुताबिक अपनी सरकार का चयन कर सके| गौरतलब है की वर्तमान में भारत में तीन स्तरीय शासन व्यवस्था है | भारत की चुनाव प्रणाली जर्मन सिस्टम पर आधारित है| प्रथम चुनाव में देश में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव साथ साथ हुए तथा यह सिलसिला अगले डेढ़ दशक तक यानी कि 1957,1962 और 1967 के चुनाव में चलता रहा,लेकिन उसके बाद राज्य सरकारें अपने 5 साल के कार्यकाल से पहले ही गिरने लगीं और...

Government Reforms Health Sector

Abhishek Kumar The full potential of a nation can only be  realized  if its citizens are strong and healthy. However, in a country where about 276 million people are living below the poverty line, ensuring adequate healthcare access across various sectors is indeed a tough job. A number of government sponsored schemes have been introduced in the past, but most of them were ridden with numerous flaws. This posed consistent and significant challenges. It was primarily in order to counter these difficulties and provide an efficient healthcare system that the  Ayushman  Bharat health insurance scheme and a  bill on National Medical Council  was recently launched. Ayushman  Bharat - National Health Protection Mission  will have major impact on reduction of Out of Pocket (OOP) expenditure on ground of: •  Increased benefit cover to nearly 40% of the population (the poorest & the vulnerable) •  Covering almost all s...

Summary of EAC Rebuttal of Arvind Subramanian Claims on India's GDP overestimation

Sujit Kumar Economist Economic Advisory Council (EAC) to the Prime Minister has rebutted Dr. Arvind Subramanian (AS)'s claims about India overestimating GDP post 2011. The EAC has challenged AS on four counts: a) Motive b) Methodology c) Data and d) Inferences. a) Of motive, AS should have spoken his mind while being a CEA to MoF. His influence on data collection, estimation and reporting would have been much greater had he taken interest much earlier. Doubting so in 2019 smells of an argument of convenience. b) AS methodology, to put it mildly, is unconventional and bizarre as far as GDP estimation is concerned. Correlation of a select indicators can't be substitute for rigorous collection, collation and estimation of data on value add for a large and complex economy like India. His analysis of cross-country comparison also is unique as AS presume other countries reporting is sacrosanct while India a suspect. c) Selection of data and variables: For ...