कुणाल भारती (राजनीतिक एवं सामाजिक विश्लेषक) चुनाव लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके द्वारा जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनतीहै। भारतीय संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 324 से अनुच्छेद 329 तक निर्वाचन की व्याख्या की गई है। अनुच्छेद 324 निर्वाचनों का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना बताता है। संविधान ने अनुच्छेद 324 में ही निर्वाचन आयोग को चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी है। वर्तमान में कोरोना संकट के दौरान पूरे भारत में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है| आवाजाही पर पाबंदी है, सामूहिक स्थानों पर भीड़ लगाने की अनुमति नहीं दी गई है तथा किसी तरह के भी राजनीतिक कार्यक्रमों को करने के लिए मना किया गया है| इन विपरीत परिस्थितियों में देश में अभी चुनाव कराना अप्रासंगिक लग रहा है| मार्च के आखिरी सप्ताह में जब देश में पहली बार लॉक डाउन लाया गया उसी दौरान देश भर में 55 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव होना था| कई सीटों पर तो निर्विरोध उम्मीदवारी की वजह से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया, परंतु कुछ सीटों पर पेच फंस गई| चुनाव आयोग ने उस वक्त उचित फैसला ...